Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Sep, 2024 09:46 PM
बस्ती शेख के धर्मशाला शिव मंदिर में चल रहे श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दूसरे दिन अपने प्रवचनों में स्वामी श्री बुआ दत्ता जी महाराज ने भक्तों को भगवान के साथ जोड़ने और भगवान पर विश्वास कायम रखने का संदेश दिया।
जालंधर : बस्ती शेख के धर्मशाला शिव मंदिर में चल रहे श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दूसरे दिन अपने प्रवचनों में स्वामी श्री बुआ दत्ता जी महाराज ने भक्तों को भगवान के साथ जोड़ने और भगवान पर विश्वास कायम रखने का संदेश दिया। महाभारत के प्रसंग का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कुंती ने केशव को याद किया तो उन्होंने कुंती के विश्वास को चोट नहीं पहुंचाई और उन्होंने ही कुंती को कई बार दुखों के मझदार से निकाला। कुंती ने भी भगवान से कहा कि जब मेरे जीवन में कभी दुख आया तो मेरा ध्यान दुख की तरफ नहीं गया, बल्कि दुख की घड़ी में मैंने भगवान को याद किया और भगवान ने हमेशा मेरा साथ दिया। इस प्रसंग से हमें यह शिक्षा मिलती है कि यदि हमारा ध्यान भगवान में रहेगा और हम भगवान पर विश्वास करेंगे तो दुख कब आएगा और कब चला जाएगा, इसका हमें पता ही नहीं चलेगा। इस दौरान बुआ दत्ता जी महाराज ने अपने कीर्तन के साथ भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
धर्मशाला मंदिर में चल रही यह कथा 30 सितम्बर तक चलेगी और इस कथा के आयोजन में लक्ष्मी नारायण मंदिर, लाभो मंदिर, दशहरा क्लब, बस्ती शेख वैल्फेयर सोसाइटी, शिव मंदिर, भगत की खुई, भगवान वाल्मीकि मंदिर, निहंग सिंह सभा, गुरुद्वारा हरकीरत सभा, शिव मंदिर पहाड़ी वाला, ईमली वाला मंदिर, श्री राधे श्याम मंदिर, श्री राम मंदिर मोहल्ला चायआम जैसी धार्मिक संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं। धर्मशाला शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष विजय धीर ने तमाम प्रभु भक्तों से इस भागवत कथा में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की है और इसके साथ यह कहा है कि तमाम प्रभु भक्तों को स्वामी दुआ दत्ता जी महाराज के प्रवचनों का आनंद उठाना चाहिए।