Edited By Kalash,Updated: 06 Aug, 2024 05:45 PM
![woman died in motorcycle and car collision](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_00_19_018151583death-ll.jpg)
कार-मोटरसाइकिल की टक्कर में एक महिला की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
बटाला (साहिल): कार-मोटरसाइकिल की टक्कर में एक महिला की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव औलख खुर्द निवासी भगवंत कौर पुत्री शिंदा सिंह दिहाड़ी पर मजदूर का काम करती थी और देर शाम मोटरसाइकिल से औलख खुर्द गांव जा रही थी। जब वह गांव रजोआ चौक से थोड़ा आगे पहुंची तो सामने से आ रही एक कार के साथ अचानक हुई टक्कर में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद में 108 की मदद से उसे सिविल अस्पताल हरचोवाल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉ. मोहप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त युवती की हालत काफी गंभीर थी जिसके चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
उधर चौकी हरचोवाल की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बटाला सिविल अस्पताल भेज दिया और मोटरसाइकिल व कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं एवं मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here