Edited By Sunita sarangal,Updated: 22 Sep, 2019 11:13 AM

11 ग्राम चिट्टा व 1500 नशीली गोलियां बरामद
पठानकोट(शारदा, आदित्य): हिमाचल प्रदेश के भदरोया में नशे के सौदागर के रूप में सक्रिय डिवीजन नंबर 2 की ओर से पकड़ने में सफलता हासिल की है।

डिवीजन नंबर 2 के प्रभारी इकबाल सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान सरदारी लाल पुत्र रामलाल निवासी भदरोया के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ए.एस.आई. हरप्रीत सिंह ने न्यू चक्की पुल पर नाका लगाया हुआ था और इसी दौरान स्कूटी नंबर (नं. एच.पी. 97-2774) पर सवार व्यक्ति को शक के आधार पर रोका गया तो जांच के दौरान उससे 11 ग्राम चिट्टा नशीला पाऊडर व 1500 नशीली गोलियां बरामद की गईं। आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी नंबर 107 दर्ज कर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि और भी मामले सामने आ सकें।