कपूरथला में बनेगा नया सरकारी मेडिकल कॉलेज, केंद्र ने दी मंजूरी

Edited By Vaneet,Updated: 28 Nov, 2019 06:55 PM

center approves new government medical college in kapurthala

केंद्र ने पंजाब के कपूरथला में नया सरकारी मैडीकल कॉलेज स्थापित करने के अलावा मौजूदा स्थानीय सिविल अस्पताल ...

चंडीगढ़: केंद्र ने पंजाब के कपूरथला में नया सरकारी मैडीकल कॉलेज स्थापित करने के अलावा मौजूदा स्थानीय सिविल अस्पताल को अपग्रेड करने की मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार से प्राप्त हुए पत्र के मुताबिक नया सरकारी मैडीकल कॉलेज 325 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्थापित किया जाएगा जिसमें से 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के तौर पर 195 करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने हैं जबकि बाकी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के तौर पर 130 करोड़ रुपए का योगदान पंजाब सरकार द्वारा डाला जाएगा। 

मौजूदा जिला/रैफरल अस्पतालों से सम्बन्धित नए मैडीकल कॉलेज की स्थापना के लिए केंद्रीय स्पांसर स्कीम के अंतर्गत इस कॉलेज की स्थापना की जा रही है। मुख्यमंत्री के आग्रह को मंजूर करते हुए केंद्र सरकार ने सिविल अस्पताल को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जिससे अस्पताल का मौजूदा समय 220 बिस्तरों का सामथ्र्य बढ़कर 500 बिस्तरों का हो जाएगा और इसके अलावा अस्पताल में बुनियादी ढांचे की आधुनिक मैडीकल सुविधाएं भी मुहैया होंगी। 

एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने नए सरकारी मैडीकल कॉलेज की स्थापना के लिए 11 एकड़ जमीन के क्षेत्रफल की पहले ही शिनाख्त की हुई है जो स्थानीय सिविल अस्पताल से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नई संस्था के बुनियादी ढांचे पर 325 करोड़ रुपए खर्च करने के अलावा इसमें जरुरी मैडीकल साजो-सामान के लिए 50 करोड़ रुपए रखे गए हैं। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के ऐतिहासिक मौके के सत्कार में कपूरथला के सिविल अस्पताल के बुनियादी ढांचे का विस्तार करने और नए सरकारी मैडीकल कॉलेज की स्थापना करने का मसला भारत सरकार के पास उठाया था। 

दोआबा क्षेत्र में बनने वाले अपनी किस्म के पहले सरकारी मैडीकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. की 100 सीटें होंगी और यह स्वास्थ्य संस्था क्षेत्र में लोगों को मानक स्वास्थ्य संभाल और जांच सेवाएं मुहैया करवाने के अलावा मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान को उत्साहित करेगी। गौरतलब है कि राज्य में अमृतसर, फरीदकोट और पटियाला में पहले ही तीन सरकारी मैडीकल कॉलेज हैं। एक अन्य सरकारी मैडीकल कॉलेज एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में स्थापित किया जा रहा है जबकि पांचवे मैडीकल कॉलेज की स्थापना कपूरथला में करने की मंजूरी मिल गई है। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!