ज्वैलर से प्याज खरीदकर बैंक में जमा करवाने पहुंचे लोग

Edited By Sunita sarangal,Updated: 08 Dec, 2019 12:17 PM

people buy onion from jeweler

प्याज की बढ़ी कीमतों पर अनोखा प्रदर्शन

बठिंडा(परमिंद्र): प्याज की बढ़ी कीमतों पर लाइन पार क्षेत्र की संघर्ष कमेटी की ओर से एक अनोखा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष व पूर्व पार्षद विजय कुमार व उनके सहयोगी एक ज्वैलर से महंगे मूल्य पर खरीदे प्याज को एक बैंक में जमा करवाने के लिए पहुंच गए। रास्ते में प्याजों की सुरक्षा के लिए बकायदा गनमैनों को भी साथ लिया गया। हालांकि बैंक ने प्याजों के लिए लॉकर देने से इंकार कर दिया लेकिन उक्त प्रदर्शन क्षेत्र में चर्चा का विषय जरूर बना रहा।
PunjabKesari, People buy onion from jeweler
इस मौके पूर्व पार्षद विजय कुमार ने बताया कि प्याज की कालाबाजारी के कारण इनके मूल्य बढ़े हैं। पंजाब सरकार की ओर से कालाबाजारी को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने केंद्र सरकार को प्याज की बढ़ी कीमतों के मामले में क्लीन चिट देते हुए कहा कि प्याज की सप्लाई में कोई कमी नहीं है, लेकिन जमाखोरों द्वारा प्याज को स्टोर करके दाम बढ़ा दिए हैं। ऐसे में पंजाब सरकार को जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार सरकारी राशन डिपो पर सस्ते प्याज बेचने शुरू करे ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर बलदेव कुमार, अंजनि कुमार, बिक्रम सिंह, सुरिंद्र कुमार, सतनाम सिंह, रमिंद्र कुमार रिम्पी, देव कुमार, भारत भूषण आदि उपस्थित थे।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!