युवक कर रहा था यह हरकत, चढ़ा STF के हत्थे

Edited By Urmila,Updated: 20 Nov, 2023 06:48 PM

young man was doing this act caught by stf

आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल कर उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

लुधियाना (राज): कुत्तों की खरीद फरोखत का काम करने की आड़ में हेरोइन की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को एस.टी.एफ. ने काबू किया है। आरोपी अविषेक उर्फ अवि है जोकि वाल्मीकि मोहल्ला की गली नंबर 1 का रहने वाला है। उसके कब्जे से 510 ग्राम हेरोइन और सप्लाई में इस्तेमाल एक्टिवा बरामद की है। थाना दरेसी में आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल कर उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

जानकारी देते हुए एस.टी.एफ. के इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस टीम दरेसी इलाके में मौजूद थी। इस दौरान उन्हे सूचना मिली थी कि आरोपी अविषेक नशा बेचने का धंधा करता है। जोकि एक्टिवा पर नशा सप्लाई करने के लिए जा रहा है। इसलिए उनकी टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर आरोपी को रोक लिया। जब उसकी एक्टिवा की डिक्की चैक की गई तो उसने डिक्की के अंदर हेरोइन छुपाकर रखी हुई थी। जोकि पुलिस ने बरामद कर ली।

शुरूआती पूछताछ में आरोपी अविषेक ने बताया कि वह कुत्तों को खरीदने और बेचने का काम करता है। उसकी आड़ में वह नशा भी सप्लाई करता है। वह घाटी मोहल्ला के रहने वाले ऋषि घई नाम के व्यक्ति से थोक के भाव में हेरोइन खरीदता है और फिर उसकी पुड़ियां बनाकर अलग-अलग जगह अपने ग्राहकों बेचता है। इसके अलावा पुलिस को पता चला है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी का एक केस दर्ज है। जोकि उस केस में काफी महीने जेल में रह चुका है। जो कुछ महीने पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह नशा आगे किन-किन लोगों को बेचता है, इसके अलावा इस नशा तस्करी के धंधे में उसके साथ कौन-कौन शामिल है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!