PUBG GAME खेलने का था चसका, घरवालों ने रोका तो नहर में कूदा, मौत

Edited By Vaneet,Updated: 04 Oct, 2019 02:53 PM

young man suicide by jumping in the canal

ऑनलाइन पबजी गेम खेलने की दीवानगी इस कद्र बढ़ गई है कि इस गेम ने लोगों को अपना का शिकार बनाना शुरू कर दिया है।...

फिरोजपुर (कुमार): ऑनलाइन पबजी गेम खेलने की दीवानगी इस कद्र बढ़ गई है कि इस गेम ने लोगों को अपना का शिकार बनाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही मामला फिरोजपुर के गांव वजीदपुर का सामने आया है जहां पबजी गेम का शिकार हुए नौजवान ने नहर में छलांग मार कर खुदकुशी कर ली। नौजवान की पहचान राजनप्रीत सिंह के तौर पर हुई है, जो आई.टी.आई का विद्यार्थी था और परिवार का इकलौता पुत्र था। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Image result for pubg game

पुलिस को जानकारी देते पीड़ित परिवार ने बताया कि राजनप्रीत को पबजी गेम खेलने की बुरी आदत पड़ गई थी। उन्होंने उसे कई बार यह गेम खेलने से मना भी किया, जिस कारण वह गुस्से में 28 सितम्बर को घर छोड़ कर चला गया। पबजी गेम का शिकार होने के कारण उसने गंगनहर में छलांग मार कर खुदकुशी कर ली। मामले की जांच कर रही पुलिस को बीते दिन गंगानगर के पास के गांव नेतेवाला की नहर में से एक लाश मिली, जिसकी पहचान राजनप्रीत के तौर पर हुई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया।

Image result for नहर में कूदा

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!