सिंगर हनी सिंह के गानों में महिलाओं के लिए अभद्र शब्द, अब साइबर सैल करेगा जांच

Edited By Vatika,Updated: 21 Aug, 2019 10:29 AM

yo yo honey singh s new song makhna in trouble

गाने में महिलाओं बारे अभद्र शब्द बोलने का मामला

मोहाली(विनोद राणा): ‘तू-तू-रु-रु मक्खना...’ गाने में सिंगर हनी सिंह की ओर से महिलाओं के बारे प्रयोग किए गए अभद्र शब्दों को लेकर महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी की ओर से पंजाब के डी.जी.पी. को शिकायत देने के बाद मोहाली के थाना मटौर में हनी सिंह व टी-सीरिज के मालिक भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज केस कर की जांच का जिम्मा थाना मटौर से लेकर साइबर क्राइम को सौंप दिया गया है। वहीं अब साबइर क्राइम ने सैंसर बोर्ड को पत्र भेज कर गाने की परमिशन बारे जानकारी  मांगी है। 
PunjabKesari
सैंसर बोर्ड के जवाब के बाद होगी आगे की कारवाई
डी.एस.पी. (साइबर क्राइम एंड साइबर फॉरैंसिक) मोहाली रूपिंदरदीप कौर ने बताया कि उन्होंने सैंसर बोर्ड को एक पत्र जारी किया है। जिसमें सवाल किया गया है कि जो ‘तू-तू-रु-रु मक्खना...’ गाना हनी सिंह ने गाया है क्या उसकी परमिशन सैंसर बोर्ड से ली गई थी या नहीं। डी.एस.पी. ने कहा कि जैसे ही उनके पास सैंसर बोर्ड का जवाब आएगा तो उसके बाद केस में आगे की कारवाई की जाएगी।
PunjabKesari
अब भी चल रहा यू-ट्यूब पर गाना
टी-सीरिज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार है और जो यह गाना गाया है वह हनी सिंह व नेहा कक्कड़ ने तैयार करवाया था। यह गाना पूरा होने के बाद से ही इसे यू-ट्यूब पर डाल दिया गया था जो अब भी यू-ट्यूब पर चल रहा है। जिसे लोग लाइक और इसमें प्रयोग अभ्रद भाषा का जिकर कर रहे हैं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!