Edited By Urmila,Updated: 25 Nov, 2024 11:45 AM
लोग आए दिन धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। ठग नौसरबाजों ने हर तरफ अपना जाल बिछा रखा है जैसे ही लोग झांसे में आते हैं तो वह मौका देखकर उन्हें ठग लेते हैं।
पंजाब डेस्क: लोग आए दिन धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। ठग नौसरबाजों ने हर तरफ अपना जाल बिछा रखा है जैसे ही लोग झांसे में आते हैं तो वह मौका देखकर उन्हें ठग लेते हैं। ऐसा ही एक मामला जगराओं से सामाने आया है जहां मोहाली में पी.एन.बी. बैंक में काम करने वाली महिला को अपना शिकार बनाते हैं और ठग फोन करके कहता है कि हैलो मैम मैं शेयर मार्केट से बोल रहा हूं क्या आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहोगे? अगर आप अपना पैसा इनवेस्ट करती हैं तो आपका इसका दोगुना फायदा होगा। ऐसे में महिला झांसे में आ जाती है तो साइबर ठग महिला को एक बैंक अकाउंट्स नंबर भेजता है जिसमें महिला बैंक से रिटायर्ड अपने पिता को बैंक खाते मेंं पैसे डालने के लिए कहती है।
आखिर महिला ने दो बार करके खाते में 18 लाख रुपए डाल दिए। जैसे ही खाते में 18 लाख रुपए आते हैं तो साइबर ठग अपना फोन बंद कर देता है और महिला को ठगी का शिकार हो जाती है। पिता केवल सिंह ने साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित केवल सिंह निवासी मोहल्ला नूरा माही नगर रायकोट ने कहा कि वह यूको बैंक का रिटायर्ड कर्मी है और उनकी बेटी मनप्रीत पी.एन.बी. बैंक में काम करती है। वह शेयर मार्केट में पैसे इनवेस्ट करना चाहती थी जिसके चलते वह झांसे में आ गई। शिकायत मिलने के बाद साइबर क्राइम मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने मोबाइल नंबर बंद कर दिए है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here