Edited By Urmila,Updated: 03 Oct, 2025 01:13 PM

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को आग लगाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
तरनतारन (रमन चावला, राजू) : लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को आग लगाने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला जसवंत सिंह तरनतारन निवासी ज्योति कुमारी, जो दो बच्चों की मां है, अपने पति से तलाक ले चुकी है। शाम लगभग 6:30 बजे, जब वह स्थानीय शहर के चार खंभा चौक स्थित एक बेकरी से काम करके अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ घर लौट रही थी।
वापस लौटते समय, जब वह मोहल्ला जसवंत सिंह के पास पहुंची, तो गौरव उर्फ मनी नाम का एक व्यक्ति, जिसके साथ वह लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी, उसका पीछा कर रहा था। कुछ समय से मनी को छोड़कर दिया था। इसी बात से गुस्से में मनी ने ज्योति पर तेल डालकर उसे उसके बच्चे के सामने ही सरेआम बाजार में आग लगा दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद जहां ज्योति बुरी तरह झुलस गई, वहीं आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा।
गंभीर रूप से झुलसी ज्योति कुमारी को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है। लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर तरनतारन सिटी पुलिस स्टेशन के प्रमुख इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह मौके पर पहुंचे और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। इस संबंध में तरनतारन सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने बताया कि मरीज ज्योति कुमारी की हालत गंभीर होने के कारण उसे अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here