Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Dec, 2025 11:16 PM

पाकिस्तान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने सिगरेट पीने को लेकर हुए झगड़े के बाद अपनी किशोर बेटी का गला घोट कर हत्या कर दी है।
अमृतसर/इस्लामाबाद (कक्कड़): पाकिस्तान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने सिगरेट पीने को लेकर हुए झगड़े के बाद अपनी किशोर बेटी का गला घोट कर हत्या कर दी है।
जानकारी के अनुसार पता चला है कि यह घटना बहावलपुर जिले के बस्ती सोकर में हुई है, इस घटना में 45 वर्षीय नबीला अहमद और उनकी 16 साल की बेटी आयशा के बीच सिगरेट पीने को लेकर अक्सर झगड़ा होता था और बेटे को अपनी मां का सबके सामने सिगरेट पीना अच्छा नहीं लगता था और इसी बीच आयशा ने अपनी मां को जब सिगरेट पीने से मना किया तो उसे गुस्सा आ गया और नबीला ने गुस्से में आकर आयशा का गला दबाकर हत्या कर दी और नबीला बाद में मौके से फरार हो गई और बाद में परिवार की सूचना पर नबीला को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिक्रयोग्य है कि इसी प्रकार की एक घटना जून में सामने आई थी, जिसमें 17 साल सना जो कि पाकिस्तानी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर थी की हत्या कर दी गई थी और सना को एक रिश्तेदार ने गोली मारकर मार डाला था।