Edited By Kalash,Updated: 07 Dec, 2024 01:13 PM
![weather department rain alert in punjab](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_12_19_110021797weatherrainalertpunjab-ll.jpg)
पंजाब में ठंड अपना असर दिखाने लग गई है। मौसम विभाग द्वारा पंजाब के 7 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब डेस्क : पंजाब में ठंड अपना असर दिखाने लग गई है। मौसम विभाग द्वारा पंजाब के 7 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, संगरूर और मानसा में कोहरे का असर दिखाई देगा। इसके चलते विभाग द्वारा इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार यहां कि विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच सकती है। इसके साथ ही राज्य में कोहरे का असर देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार 8-9 दिसंबर को जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर और कपूरथला में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही इन 2 दिनों में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं, जिससे मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ेगी।
पिछले कुछ दिनों से राज्य भर में तापमान लगातार गिर रहा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर पंजाब के मौसम पर देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में राज्य में बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी। पिछले 3 दिनों की बात करें तो तापमान में करीब 5 डिग्री की गिरावट आई है। आने वाले दिनों में कोहरा और बारिश से ठंड बढ़ सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here