Edited By Vatika,Updated: 18 Jan, 2023 09:03 AM

ड्रोन के जरिए भेजे हथियार को बरामद किया है।
गुरदासपुर (जीत मठारू): पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर पाकिस्तान की ड्रोन के जरिए भेजे हथियार को बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार गांव उच्चा ढकाला की ग्राउंड में ड्रोन की हरकत देखी गई, जहां जवानों ने उस पर कई राऊंड फायर किए। ड्रोन एक ग्राउंड में हथियार फैंक कर फिर पाकिस्तान वापिस चला गया। बरामद किए ड्रोन में 4 पिस्टल 8 मैगजीन और 47 राउंड बरामद किए गई है। वहीं BSF और पुलिस की तरफ से इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।