Jalandhar में करोड़ों की हेरोइन व अवैध हथियारों सहित 5 गिरफ्तार

Edited By Kamini,Updated: 03 Jul, 2025 06:30 PM

5 arrested with heroin and illegal weapons in jalandhar

नशा तस्करी और अवैध हथियारों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई के तहत, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने शहर को अपराध मुक्त बनाने के अपने निरंतर अभियान के तहत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जालंधर : नशा तस्करी और अवैध हथियारों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई के तहत, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने शहर को अपराध मुक्त बनाने के अपने निरंतर अभियान के तहत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा 5 किलो 314 ग्राम हेरोइन, 2 किलो अफीम, एक देसी पिस्तौल (.32 बोर) और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

PunjabKesari

जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि 1 जुलाई 2025 को क्राइम ब्रांच की एक टीम नाखां वाला बाग चौक, भार्गव कैंप से दसमेंश नगर की ओर जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसकी पहचान हरपाल सिंह उर्फ पाला पुत्र बलबीर सिंह, निवासी भल्ला कॉलोनी, छेहरटा, अमृतसर के रूप में हुई। पुलिस टीम ने उसके पास से 5 किलो 56 ग्राम हेरोइन बरामद की। 2 जुलाई को एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21सी, 61 और 85 के तहत जालंधर में दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही अमृतसर शहर में एक मुकदमा दर्ज है।

PunjabKesari

कार्रवाई के तहत सीआईए स्टाफ की एक टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में रुटीन गश्त के दौरान 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुशील कुमार उर्फ सुजल पुत्र रमेश कुमार निवासी उड़मुड़ टांडा होशियारपुर, मनदीप सिंह पुत्र जोगिंदरपाल निवासी ग्रीन एवेन्यू दीप नगर जालंधर व गगनदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव तलवंडी मांगे खां फिरोजपुर के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से 2 किलो अफीम बरामद की। इस आधार पर मुकदमा नंबर 157, दिनांक 1 जुलाई, एनडीपीएस एक्ट की धारा 18, 61 और 85 के तहत थाना डिवीजन नंबर 8, जालंधर में दर्ज किया गया।

PunjabKesari

जांच दौरान सामने आया है कि, आरोपी सुशील कुमार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से 2 मुकदमे चल रहे हैं। 30 जून 2025 को एक और सफलता में, एक स्पेशल सेल टीम ने मकसूदां-नंदनपुर रोड इलाके में गश्त के दौरान अशोक नगर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। जांच के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 258 ग्राम हेरोइन, एक देसी पिस्तौल .32 बोर और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी की पहचान हरजिंदर सिंह उर्फ गोरा, पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी मकान नंबर 24, नवयुग कॉलोनी, मकसूदां, जालंधर के रूप में हुई। 

वहीं आपको बता दें कि, 30 जून 2025 को स्पेशल सेल टीम ने मकसूदां-नंदनपुर रोड इलाके में गश्त के दौरान अशोक नगर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। जांच के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 258 ग्राम हेरोइन, एक देसी पिस्तौल .32 बोर और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी की पहचान हरजिंदर सिंह उर्फ गोरा, पुत्र कश्मीर सिंह निवासी नवयुग कॉलोनी मकसूदां जालंधर के रूप में हुई। एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत थाना डिवीजन नंबर 1, जालंधर में दर्ज किया गया। हरजिंदर सिंह के खिलाफ पहले से विभिन्न धाराओं के तहत चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने सुरक्षित और नशामुक्त जालंधर सुनिश्चित करने के लिए मादक पदार्थों के नेटवर्क को खत्म करने और आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!