Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 May, 2023 03:40 PM

'आप' उम्मीदवार सुशील रिंकू को मिली बड़ी जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है तथा शहर में सुशील रिंकू के नेतृत्व में एक बहुत बड़ा रोड शो निकाला जा रहा है।
जालंधर : 'आप' उम्मीदवार सुशील रिंकू को मिली बड़ी जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है तथा शहर में सुशील रिंकू के नेतृत्व में एक बहुत बड़ा रोड शो निकाला जा रहा है। समर्थकों ने इस दौरान इतनी खुशी छाई है कि हर तरफ पटाखे चलाए जा हे हैं तथा लोगों द्वारा सुशील रिंकू का जबरदस्त स्वागत किया जा रहा है। निकाले जा रहे उक्त रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में रिंकू समर्थक दिखाई दिए तथा आम आदमी पार्टी के नारे लगाते नजर आए। हर तरफ 'आप' कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर पाई जा रही है तथा ढोल बजाकर खुशी का इजहार किया जा रहा है।
बता दें कि कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले जालंधर में 'आप' ने अपनी जीत का डंका बजा दिया है। जालंधर लोकसभा उपचुनाव की इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। सुशील कुमार रिंकू ने करीब 60000 मतों से लीड हासिल की है, जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर, तीसरे नंबर पर अकाली बसपा जबकि भाजपा की जमानत जब्त हो गई है।