Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Jul, 2025 10:54 PM

नगर निगम कमिश्नर के दिशा-निर्देशों पर एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह की तरफ से नगर निगम द्वारा पहले से खुली बोली द्वारा बेची गई दुकानों की बकाया राशि न आने पर 12 दुकानों को आज सील कर दिया।
अमृतसर (रमन): नगर निगम कमिश्नर के दिशा-निर्देशों पर एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह की तरफ से नगर निगम द्वारा पहले से खुली बोली द्वारा बेची गई दुकानों की बकाया राशि न आने पर 12 दुकानों को आज सील कर दिया।
एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने अपनी टीम के साथ आज हाथी गेट से लोहगढ़ जाती 11 दुकानों और सिकंदरी गेट स्थित एक दुकान को सील किया। धर्मेंद्र जीत सिंह ने बताया साल 1996 में नगर निगम ने खुली बोली द्वारा हाथी गेट से लोहगढ़ तक बनी दुकानों को बेचा गया था। उन्होंने बताया कि इनमें से 11 दुकानों लेने वाले लोगों ने नगर निगम को बकाया राशि नहीं दी गई। बार-बार इन दुकानदारों को नोटिस जारी करने के बावजूद भी निगम को बकाया राशि जमा नहीं करवाई गई। जिस पर आज कार्रवाई करके दुकानों को सील कर दिया गया है।
निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद भी नगर निगम की बनती बकाया राशि जमा न करवाने पर ही कार्रवाई करनी पड़ी। सील की गई दुकानों के लोगों द्वारा जल्द बकाया राशि न जमा करवाई गई तो नगर निगम इन दुकानों की दोबारा नीलामी करवा देगा।