Edited By Vatika,Updated: 15 Sep, 2022 12:18 PM

वहीं महिला ने वीडियो के जरिए मुख्यमंत्री से रोते-बिलखते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।
पंजाब डेस्कः सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला खुद को आम आदमी पार्टी की वाॉलंटियर बता रही है। वीडियो में मुख्यमंत्री भगवंत मान से मदद की अपील कर रही महिला जगराओं से आम आदमी पार्टी की वॉलंटियर जसप्रीत कौर बताई जा रही है। रोते-बिलखते हुए महिला का कहना है कि उसने पार्टी के लिए हर समय मेहनत की यहां तक कि अपने घर की भी परवाह नहीं की। आज जब उसे जरूरत हैं तो पार्टी वर्करों ने मुंह मोड़ लिया।
दरअसल, वीडियो के जरिए महिला का कहना है कि कुछ दिन पहले उसके बेटे का झगड़ा हुआ था, जिसमें मेरे बेटा का भी कसूर था। इसके बाद यह मामला थाने में पहुंच गया। एस.एच.ओ. लगातार महिला को 15 दिनों से थाने में बुला रहा है और बात न सुनने पर अगले दिन का समय दे देता है। इसी बीच SHO ने महिला को थाने में बुलाकर बदतमीजी की, यहां तक कि पूरे स्टाफ के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। महिला ने कहा कि अगर मैं आत्महत्या करती हूं तो इसके लिए मौजूदा SHO, बीबी सरबजीत कौर मानूके और उसका पति जिम्मेवार होंगे। वहीं महिला ने वीडियो के जरिए मुख्यमंत्री से रोते-बिलखते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।