Edited By Vatika,Updated: 29 Sep, 2023 11:29 AM

फाइनल लिस्ट पर काका के हस्ताक्षर लेने से पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ गई।
लुधियाना: शिरोमणि अकाली दल के नेता व बिल्डर विपन सूद काका के निवास पर 3 दिन से चल रही आयकर विभाग की रेड के बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि उन्हें तुरंत हीरो डी.एम.सी. हार्ट सेंटर ले आए। सूत्रों अनुसार इनकम टैक्स के अधिकारी अपनी रेड खत्म करने की तैयारी में थे और फाइनल लिस्ट पर काका के हस्ताक्षर लेने से पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ गई।
कार्रवाई से होगी करोड़ों की रिकवरी
आयकर विभाग की टीम के सदस्य जालंधर, चंडीगढ़, हरियाणा आदि से हैं, जिन्होंने एक साथ विपन सूद काका के परिसर पर छापा मारा। विभागीय सूत्रों का मानना है कि इस कार्रवाई से करोड़ों की रिकवरी होगी। कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग ने सख़्ती बनाकर रखी थी, इस दौरान कोई भी पारिवारिक सदस्य घर से बाहर नहीं आया। सूत्रों के अनुसार दबिश के दौरान कई बैंक लॉकर व अकाऊंट को सीज किया गए, प्रॉपर्टी के कई बयानों की कॉपी भी अधिकारियों के हाथ लगी हैं। इनकम टैक्स विभाग ने कुल कितने लॉकर सीज किए हैं, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया। बताया जाता है कि इनमें बड़े स्तर पर सोने की ज्वैलरी व डायमंड सैट मिले हैं। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा अनअक्कौन्टेड कैश व प्रॉपर्टी दस्तावेज की बरामदगी के भी कयास लगाए जा रहे हैं। अधिकारी हर एक चीज़ की इन्वैंट्री भी बना रहे हैं।
कई साथी व पार्टनर हुए अंडर ग्राऊंड
विपन सूद काका की कोठी में इनकम टैक्स विभाग की रेड इतने लंबे समय तक जारी रहने के कारण उनके नजदीकी प्रॉपर्टी पार्टनरों में भय का माहौल बना हुआ है। इनमें काका सूद के कई नजदीकी ऐसे भी हैं, जिनकी उनके साथ व्यापारिक सांझ है। उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि इस छापेमारी में इनकम टैक्स अधिकारियों के हाथ उनकी खरीद-फरोख्त का दस्तावेज हाथ न लग जाए। इतना ही नहीं उनके ये नजदीकी अपना मोबाइल फोन बंद कर अंडर ग्राऊंड हैं। बताया जाता है कि ये नजदीकी अपने सूत्रों को काका सूद की मॉडल ग्राम स्थित कोठी पर भेज कर यही पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि छापामारी समाप्त हुई या नहीं ।