Edited By Subhash Kapoor,Updated: 31 Aug, 2024 09:51 PM
रिश्वतखोरी के मामले में पंजाब में विजीलैंस का बड़ा एक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि विजीलेंस ब्यूरो फिरोजपुर ने बी.डी.पी.ओ. कार्यालय खुईयां सरवर के एक टैक्स कलैक्टर के खिलाफ 50 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है, जिसकी जांच...
अबोहर : रिश्वतखोरी के मामले में पंजाब में विजीलैंस का बड़ा एक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि विजीलेंस ब्यूरो फिरोजपुर ने बी.डी.पी.ओ. कार्यालय खुईयां सरवर के एक टैक्स कलैक्टर के खिलाफ 50 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है, जिसकी जांच जारी है। विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह रिश्वत बकाया बिलों के निपटारे की एवज में एक दुकानदार से ली गई।
उन्होंने बताया कि गांव दिवानखेड़ा निवासी सुनील कुमार की शिकायत पर बी.डी.पी.ओ. खुईयां सरवर में तैनात टैक्स कलैक्टर गुलजीत सिंह पर केस दर्ज किया गया। विजीलैंस ब्यूरो आगे की कार्रवाई कर रही है।