पानी के मुद्दे पर विधानसभा में गरमाया माहौल, बाजवा मांगे माफी

Edited By Urmila,Updated: 05 May, 2025 02:55 PM

vidhan sabha session partap singh bajwa

पंजाब और हरियाणा के बीच भाखड़ा नहर के पानी को लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इस विवाद के बीच आज पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया।

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा के बीच भाखड़ा नहर के पानी को लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इस विवाद के बीच आज पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया। इस सत्र के दौरान माहौल उस समय गरमा गया जब सरदूलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत सिंह बनावाली ने विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा से पंजाब के पानी के संबंध में पूर्व में की गई गलतियों के लिए माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भी 1980 के दशक में की गई गलतियों के लिए माफी मांगी है, आपको भी बड़ा दिल रखना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।

इस पर बाजवा ने कहा कि पहले आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को अपने उस बयान पर माफी मांगनी चाहिए जिसमें उन्होंने कहा था कि वह हरियाणा को उसका हक दिलाकर ही दम लेंगे। अगर वह अपने बयान के लिए माफी मांगेंगे तो वह भी माफी मांगेंगे।

इस पर बनावली ने कहा, "क्या यह सच नहीं है कि इंदिरा गांधी ने खुद कपूरी में नहर को टक लगाया था?" क्या उस समय कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस विधायक होते हुए उनके साथ नहीं था। बणांवाली ने कहा कि यदि कांग्रेस ने अतीत में पंजाब के पानी को लेकर गलतियां न की होती तो आज स्थिति अलग होती।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

133/7

20.0

Delhi Capitals are 133 for 7

RR 6.65
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!