Edited By Vatika,Updated: 27 Oct, 2022 11:32 AM

अब नशे ने राज्य की महिलाओं को भी अपनी चपेट में ले लिया है।
अमृतसर (सागर): पंजाब सरकार राज्य में नशा खत्म करने के लाखों दावे तो कर रही है लेकिन नशा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक नशे में बेसुध हालत में दिखाई दे रहा है।
उक्त घटना अमृतसर के विधानसभा हलका पूर्वी की वार्ड नंबर 22 के प्रीत नगर की है। युवक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है, जिसके पैरों पर नशे लेने वाली सिरिंज भी पड़ी हुई है। बता दें कि जिला अमृतसर में आए दिन ही नशा बढ़ता जा रहा है, पहले तो पंजाब के मर्द नशे की दलदल में थे लेकिन अब नशे ने राज्य की महिलाओं को भी अपनी चपेट में ले लिया है।