Edited By Kamini,Updated: 14 Jul, 2025 05:51 PM

HO अमृतपाल सिंह द्वारा गलत तरीके से हिरासत में लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : गुरदासपुर कोर्ट में वकील के चैंबर में बैठे एक पूर्व सैनिक को दीनानगर थाने के SHO अमृतपाल सिंह द्वारा गलत तरीके से हिरासत में लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसके बाद पूरी बार एसोसिएशन इस तरह की हिरासत की निंदा कर रही थी। इसी मामले के तहत आज दीनानगर के SHO को उच्च अधिकारियों ने लाइन हाजिर कर दिया।
यह था पूरा मामला
आपको यहां यह भी बता दें कि दीनानगर के गांव समूचक्क के एक पूर्व सैनिक ने गांव में मनरेगा योजना में कथित धांधली को उजागर करने के लिए जिला प्रशासन से शिकायत की थी। जिसके चलते पूर्व सैनिक और गांव के कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें वह घायल हो गया था। पीड़ित पूर्व सैनिक जब न्याय की गुहार लगाने के लिए पुलिस को अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत व मेडिकल रिपोर्ट देता है तो हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय शिकायत दर्ज करवाने वाले पूर्व सैनिक को ही हिरासत में ले लिया जाता है।
वहीं वायरल वीडियो में दीनानगर थाने का SHO अपने अन्य साथियों के साथ बिना वर्दी के गुरदासपुर में एक वकील के चैंबर में घुस जाता है। फिर चैंबर में पहले से मौजूद समुचक निवासी पवन कुमार को पकड़कर जबरदस्ती बाहर खींच लेता है। जिससे चैंबर में बैठे अन्य लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, पुलिस द्वारा की जा रही जबरदस्ती का विरोध करते हैं। लेकिन पुलिस उक्त लोगों के विरोध को अनसुना करते हुए बुजुर्ग पूर्व सैनिक को जबरन अपने साथ ले जाती है। पुलिस द्वारा पूर्व सैनिक को इस तरह हिरासत में लेने के मामले में बार एसोसिएशन गुरदासपुर ने इस घटना का कड़ा विरोध किया और इस संबंध में सेशन कोर्ट व एसएसपी गुरदासपुर को लिखित शिकायत भी की गई।
आज जब पुलिस ने गलत तरीके से हिरासत में लिए गए पूर्व सैनिक को माननीय अदालत में पेश कर उसका रिमांड हासिल करने की कोशिश की तो पूर्व सैनिक के वकील की दलीलें सुनने के बाद उसे मौके पर ही बिना शर्त जमानत दे दी गई। इसी के चलते आज पूरी बार एसोसिएशन ने एक दिन की हड़ताल कर दी और SHO दीनानगर अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले पर विचार-विमर्श करने के बाद थाना प्रमुख दीनानगर अमृतपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। इस संबंध में जब डीएसपी दीनानगर राजिंदर मिहनास से बात की गई तो उन्होंने थाना प्रमुख के लाइन हाजिर होने की पुष्टि की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here