Edited By Vatika,Updated: 17 Jan, 2025 10:49 AM
यह ट्रेन पूरी तरह से फुल है यदि कोई और स्पैशल ट्रेन चलेगी, तब ही सीट मिल सकती है।
चंडीगढ़: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने कुंभ के लिए आने- जाने वाली सभी ट्रेनों के लिए पहले रूट क्लीयर रखने के निर्देश जारी किए हैं। जिसके चलते चंडीगढ़ से महाकुंभ नगरी प्रयागराज जाने वाली उंचाहार ट्रेन 13 जनवरी से पहले 14-15 घंटे विलंब चल रही थी, वह अब राइट टाइम पर आने-जाने लगी है।
सूत्रों की मानें तो रेल मंत्रालय ने सभी डिविजन के डी. आर. एम. को आदेश जारी कर साफ कर दिया है कि भले राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत को रोककर लेट करना पड़े, लेकिन कुंभ के लिए आने-जाने वाली ट्रेन को किसी भी सूरत में लेट ना किया जाए। इन ट्रेनों को बकायदा सिग्नल क्लीयर मिलना चाहिए। सूत्रों के अनुसार इसके पीछे रेल मंत्रालय का तर्क है कि है देश भर से लोग अलग-अलग कनैक्टिंग ट्रेनों से महाकुंभ पहुंच रहे हैं। यहां आने वाले लोगों के रूम और टैक्सी से लेकर लौटने की टिकट तक पहले से बुक रहती है। ऐसे में ट्रेन के देरी से पहुंचने के चलते उनका पूरा कार्यक्रम खराब ना हो और वह समय पर वापसी की अपनी ट्रेन पकड़ सके इसलिए रेलवे की ओर से यह फरमान जारी किया गया है।
ट्रेनें लेट होने पर प्रयागराज व फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर भीड़
ट्रेनेंलेट होने पर प्रयागराज व फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर भीड़ उमड़ रही है। रेलवे बोर्ड हर मंडल से 4 से 5 महाकुंभ स्पैशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। ऐसे में अंबाला मंडल से होकर जाने वाली 4 स्पैशल ट्रेनों का संचालन 26 फरवरी तक किया जा रहा है। पूरे भारत से करीब हजारों की संख्या में स्पैशल ट्रेनें संचालित गई और कई रूटीन ट्रेनें भी प्रयागराज होकर जा रही है। प्रयागराज व फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर भीड़ जमा ना हो सके और ट्रेनें सही टाइम पर होगी तो श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहे इसलिए आदेश जारी किए गए हैं।
स्पैशल महाकुंभ ट्रेनें फुल
चंडीगढ़ से चलने वाली महाकुंभ स्पैशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04527-28 अम्ब-अन्दोरा से वाया चंडीगढ़ होक र फाफामऊजाने वाली व अंबाला से फाफामऊ जाने वाली गाड़ी संख्या 0452-26 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन फुल हो चुकी हैं। हैं। ऐसे ऐसे कई श्रद्धालु रेलवे स्टेशन जा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की तरफ से यह कहा जा रहा है कि यह ट्रेन पूरी तरह से फुल है यदि कोई और स्पैशल ट्रेन चलेगी, तब ही सीट मिल सकती है।