मोगा: अज्ञात लुटेरे मोटरसाइकिल सवार से नकदी छीनकर फरार

Edited By Vaneet,Updated: 05 Oct, 2018 08:57 PM

unknown robbers snatched cash motorbike rider

नजदीकी गांव बुट्टर कलां में दोपहर उपरांत एक प्राइवेट कंपनी के मुलाजिम को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घेरकर एक लाख रुपए से अधिक की राशि ...

बधनी कलां(बब्बी): नजदीकी गांव बुट्टर कलां में दोपहर उपरांत एक प्राइवेट कंपनी के मुलाजिम को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घेरकर एक लाख रुपए से अधिक की राशि छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। 

जानकारी के अनुसार एप मनी कंपनी का मुलाजिम जोहना पुत्र मलकीत गिल निवासी तलवंडी नेपाला जिला फिरोजपुर गांव बुट्टर कलां के मद्धेके रोड पर एक लाख रुपए से अधिक की राशि की उगराही करके वापस मोगा को जा रहा था कि गांव बुट्टर कलां के पास ही एक मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात व्यक्तियों ने उसको सड़क पर ही घेर लिया तथा तीन मोटरसाइकिल से उतरे और उसे हाथापाई करने उपरांत उससे पैसों वाला बैग छीनकर फरार हो गए। 

पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत में कहा कि उसने अज्ञात व्यक्तियों का काफी पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही थाना बधनी कलां के प्रभारी पलविंदर सिंह व सहायक थानेदार मंगल सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर जांच शुरू की। एप कंपनी के सीनियर अधिकारी भी देर शाम तक पहुंच गए। पुलिस द्वारा अज्ञात लुटेरों की तलाश हेतु छापामारी जारी है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!