पुलिस स्टेशन से महज 50 मीटर की दूरी पर धड़ल्ले से हो रहा ये काम, लोग परेशान

Edited By Urmila,Updated: 09 Sep, 2024 03:28 PM

this work is happening indiscriminately at a distance of just 50 meters

अमृतसर के रामबाग क्षेत्र में अवैध तौर पर देसी और अंग्रेजी शराब बेचने वालों ने इतना कहर बरपा दिया है कि लोग वहां से पलायन करने पर मजबूर है।

अमृतसर : अमृतसर के रामबाग क्षेत्र में अवैध तौर पर देसी और अंग्रेजी शराब बेचने वालों ने इतना कहर बरपा दिया है कि लोग वहां से पलायन करने पर मजबूर है। हालत यह बन चुके हैं कि कोई भी स्थानीय निवासियों का रिश्तेदार अथवा परिचित इस इलाके में आने के लिए तैयार नहीं है। इससे भी बड़ी बात यह इलाका कोट आत्मा सिंह है, जो रामबाग पुलिस स्टेशन से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है और यदि थाने से किसी आम आदमी द्वारा आवाज लगाई जाए तो उस इलाके में सुनाई देती है लेकिन हैरानी की बात है कि सैकड़ों की संख्या में इलाका निवासियों की आवाज और शिकायत पुलिस स्टेशन में अधिकारियों को क्यों सुनाई नहीं देती?

इलाका निवासियों ने कहा कि रामबाग पुलिस को बार-बार जानकारी देते हैं, लेकिन कोई असर नहीं हो रहा। स्थानीय इलाका निवासी जिसमें अधिकतर महिलाएं हैं ने कहा कि शराब बेचने वाले सरेआम कहते हैं कि पुलिस स्टेशन के लोग उनसे निरंतर पैसे लेते हैं चाहे कितनी भी शिकायत कर लो कोई कार्रवाई नहीं होगी।

पूर्व पुलिस इंस्पैक्टर बोला-फ्रूट सब्जी की तरह बिकती है शराब

इस इलाके में रह रहे रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार शर्मा ने कहा कि उन्होंने पूरी जिंदगी पुलिस में नौकरी की है लेकिन इतना बड़ा रिश्वतखोरी का खेल पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि शराब तस्करों के हौसले इतने बढ़ चुके हैं कि आने वाले आबकारी अधिकारियों पर भी हमले कर देते हैं। इस संबंध में पुलिस ने केस भी दर्ज किए हैं।

उन्होंने कहा कि जब भी कोई विभाग यहां पर छापामारी करने के लिए आने की प्लानिंग बनता है तो तुरंत "काली-भेड़े" इन्हें सूचना दे देती है। पूर्व अधिकारी ने कहा कि कई बार लोग अपने किसी काम से अथवा धार्मिक स्थान पर जा रहे होते हैं तो शराब बेचने वाले उन्हें घेर लेते हैं कि उनसे शराब लेकर जाओ। शराब के ठेके से आधे रेट पर सस्ती मिलेगी। सुबह 7 बजे से आधी रात 2 बजे तक आवाज लगाकर फ्रूट और सब्जी की तरह शराब बेचने वाले चिल्लाते हुए दिखाई देते हैं।

क्या कहते हैं पुलिस स्टेशन रामबाग के प्रभारी  

इस संबंध में संपर्क करने पर थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह ने कहा कि शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसे पिछले समय में काफी बरामद की भी की गई है और उनके कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस की टीमें नियुक्त कर दी गई है और शराब तस्कर यहां से निकल गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी पुलिस कर्मी इनकी मदद करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

शराब तस्कर राकेश भैया ने बिना हथियार के जकड़ लिया था हथियारबंद हवलदार को

बताना जरूरी है कि कुछ महीने पहले यहां पर एक शराब बेचने वाले ने बिना हथियार के एक वर्दीधारी और हथियार धारी हवलदार को दोनों बाजू में इतनी बुरी तरह से जकड़ लिया कि हवलदार का बुरा हाल हो गया।  आरोपी राकेश कुमार भैया का शिकंजा इतना मजबूत था कि पुलिस कर्मी को अपना हथियार पकड़ने का भी मौका न मिला। पूरी कोशिश करने बाद भी वह अपने आप को उससे छुड़ा न सका और बचाओ-बचाओ कहा तो कई लोगों ने आकर पुलिस कर्मी को राकेश भैया से छुड़वाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!