Punjab : नशा छुड़ाओ केंद्र में चल रहा 'मौत का खेल', जानें क्या है हैरान कर देने वाली खबर

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Aug, 2025 08:12 PM

this illegal business was going on under the guise of a marriage palace

मोगा के गांव चिड़िक में एक मैरिज पैलेस की आड़ में चल रहे नाजायज नशा छुड़ाओ केंद्र में एक युवक के कत्ल का मामला सामने आया है।

मोगा (कशिश सिंगला) : मोगा के गांव चिड़िक में एक मैरिज पैलेस की आड़ में चल रहे नाजायज नशा छुड़ाओ केंद्र में एक युवक के कत्ल का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि यह नशा छुड़ाओ केंद्र पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्तिथ है। पुलिस का कहना है कि ये नशा छुड़ाओ केंद्र लम्बे समय से बन्द था जबकि मृतक के परिवार ने बताया कि मृतक युवक 4 जुलाई से इस नशा छुड़ाओ केंद्र में उपचाराधीन था व मृतक केवल शराब पीने का आदी था, ना कि किसी और नशे का। फिलहाल पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर मैरिज पैलेस के मालिक व उसके पुत्र के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

मृतक जसपाल की पत्नी मनदीप कौर व उसकी एक अन्य रिश्तेदार अमन ने बताया कि जसपाल सिंह शराब पीने का आदी था। जिसके चलते 4 जुलाई को जब उन्होंने इस नशा छुड़ाओ केंद्र वालों से संपर्क किया तो वे लोग घर से आकर जसपाल को ले गए थे। जिसके बाद एक बार जब जसपाल की पत्नी मनदीप कौर उसे मिलने आई तो नशा छुड़ाओ केंद्र वालों ने उसे मिलने नहीं दिया व आज भी जब मनदीप कौर अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ जसपाल को वापस लेने आए तो उनके मुताबिक पहले तो नशा छुड़ाओ केंद्र वालों ने कहा कि जसपाल भाग गया है। जिसके बाद उसे कहा गया कि जसपाल को उसका कोई रिश्तेदार यहां से ले गया है। जब मृतक जसपाल के रिश्तेदारों ने ज्यादा दबाव डाला तो नशा छुड़ाओ केंद्र वालों ने कहा कि जसपाल अंदर है, आप आकर देख लें। जसपाल की पत्नी ने बताया कि जब वे अंदर गए तो एक हाल में जसपाल की लाश पड़ी हुई थी। उन्होंने बताया कि जसपाल का इलाज करने के लिए नशा छुड़ाओ केंद्र वालों ने उनसे ₹ 20000 नगद बतौर फीस के तौर पर भी लिए थे। 

मामले की जानकारी मिलते ही हलांकि डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस थाना चिड़िक के प्रभारी SI गुरपाल सिंह ने बताया कि इस जगह पर पहले नशा छुड़ाओ केन्द्र चलता था लेकिन अब उसका लाइसेंस खत्म हो चुका था। जिसके चलते अब यहां कोई भी नशा छुड़ाओ केन्द्र नहीं चल रहा था। हत्या की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर इस जगह के मालिक इंद्रजीत व उसके पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पुत्र अभी फरार है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 37 वर्षीय मृतक जसपाल अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!