Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Oct, 2025 06:49 PM

मुख्यमंत्री भगवंत मान और ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने जहां जालंधर में बिजली के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए 5,000 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है, वहीं इसके अलावा बड़ी खुशखबरी देते हुए 15 अक्तूबर तक 7 दिनों में 2,500 नए कर्मचारियों...
पंजाब डैस्क : मुख्यमंत्री भगवंत मान और ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने जहां जालंधर में बिजली के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए 5,000 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है, वहीं इसके अलावा बड़ी खुशखबरी देते हुए 15 अक्तूबर तक 7 दिनों में 2,500 नए कर्मचारियों की भर्ती किए जाने की भी घोषणा की है। इसके अलावा 2,000 इंटर्न नियुक्त किए जाएंगे।
इस खास मौके पर बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि पहले शिकायतों के निवारण में औसतन 2 घंटे लगते थे, लेकिन अगले महीने यह काम आधे घंटे में हो जाएगा। लवली यूनिवर्सिटी में ‘वन इंडिया 2025 नेशनल कल्चरल फेस्टिवल’ का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब बिजली कटौती से मुक्त होने वाला है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को देश का पहला बिजली कटौती मुक्त राज्य बनाने के लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की ‘रोशन पंजाब मुहिम’ की शुरुआत की। इस मुहिम के शुभारंभ के अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब ने भयानक बाढ़ों का सामना किया और राज्य के बहादुर एवं समझदार लोगों ने इसका डटकर मुकाबला किया।