Edited By Radhika Salwan,Updated: 01 Jun, 2024 02:57 PM
अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवार भी वोट देने आए, और लोगों को भी वोट देने तो प्रोत्साहित कर रहे हैं।
मोगा: पंजाब में वोटिंग प्रक्रिया 7 बजे शुरू हो गई थी। वोटिंग शाम को 6 बजे बन्द कर दी जाएगी। पंजाब के सारे लोग चुनावों में उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं। अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवार भी वोट देने आए, और लोगों को भी वोट देने तो प्रोत्साहित कर रहे हैं।
फरीदकोट से कांग्रेस उम्मीदवार बीबी अमरजीत कौर साहोके ने मोगा में अपना वोट डाला। बीबी साहोके अपने परिवार के साथ वोट देने पहुंची थीं। यहां खास तौर पर बता दें कि पहले राउंड की रिपोर्ट के मुताबिक फरीदकोट लोकसभा के अंतर्गत आने वाले मोगा संसदीय क्षेत्र में 5 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र में 9.83 फीसदी मतदान हुआ है।