Edited By Vatika,Updated: 17 Jan, 2025 04:05 PM
मकर संक्रांति के मद्देनजर जहां चाइना डोर की बिक्री और उपयोग बढ़ जाता है
पंजाब डेस्कः मकर संक्रांति के मद्देनजर जहां चाइना डोर की बिक्री और उपयोग बढ़ जाता है, वहीं पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पी.पी.सी.बी.) ने राज्य में पतंग उड़ाने के लिए चाइना डोर की बिक्री, भंडारण, आपूर्ति, आयात या उपयोग की सूचना देने वाले को 25,000 रुपए का नकद ईनाम देने की घोषणा की है। इसी बीच लोहड़ी के त्योहार के बाद एक बच्चे की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बच्चे ने चाइना डोर के साथ पतंग उड़ाने वाले लोगों को संदेश दिया है कि इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें। चाइना डोर के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है, ऐसे में खूनी डोर बंद होने चाहिए। वहीं बच्चे ने पंजाब पुलिस से भी डोर को पूरी तरह खत्म करने की अपील की है।
बता दें कि पंजाब में खतरनाक सिंथेटिक प्लास्टिक पतंग डोर जिसे आमतौर पर चाइनाडोर कहा जाता है, की बिक्री, खरीद और उपयोग पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद कुछ दुकानदार अपना मुनाफा कमाने के लिए लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं और यह जानलेवा चाइना डोर चोरी-छिपे बेच रहे हैं। हाल ही में पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अभियान चलाया है कि यदि कोई व्यक्ति चाइना डोर बेचता, भंडारण, आपूर्ति, आयात या उपयोग करता पाया जाता है तो इस संबंध में सूचना टोल-फ्री नंबर 1800-1802810 पर दी जानी चाहिए।