Edited By Vatika,Updated: 03 Jan, 2025 09:14 AM
आंगनवाड़ी केंद्रों में शीतकालीन छुट्टियां 7 जनवरी तक बढ़ा दी हैं।
पंजाब डेस्कः पंजाब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर सोमवार 6 जनवरी को राज्य में छुट्टी घोषित की गई है। इस दौरान सभी सरकारी संस्थान, स्कूल और कार्यालय बंद रहेंगे। साथ ही 5 जनवरी को रविवार है यानी 2 छुट्टियां एक साथ आई हैं।
पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) द्वारा भी 6 जनवरी 2025 सोमवार को पंजाब यूनिवर्सिटी परिसर में सभी कार्यालयों/संस्थानों/क्षेत्रीय केंद्रों/ग्रामीण केंद्रों/कांस्टीट्यूएंट कॉलेज में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से जुड़े कॉलेजों में यह अवकाश 'श्री गुरु गोबिंद सिंह जी' की जयंती के अवसर पर किया गया है। बता दें कि पंजाब सरकार ने भीषण ठंड को देखते हुए राज्य के स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में शीतकालीन छुट्टियां 7 जनवरी तक बढ़ा दी हैं।