Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Jan, 2025 05:46 PM
फिरोजपुर के गांव घिन्नी वाला मरलिया में खेल रही एक करीब 8 वर्ष की बच्ची को बिजली का करंट लगा है, जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
फिरोजपुर : फिरोजपुर के गांव घिन्नी वाला मरलिया में खेल रही एक करीब 8 वर्ष की बच्ची को बिजली का करंट लगा है, जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
बच्ची के पारिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा के उनके घर के नजदीक किसी व्यक्ति की खाली जगह पड़ी हुई है जिसमें उसने गन्ने बीजे हुए हैं और प्लाट के इर्द-गिर्द कंटीली तार लगाई हुई है। परिवार के अनुसार कंटीली तार में बिजली का करंट छोड़ा हुआ था और खेलती बच्ची इन तारों के साथ लग गई जिससे उसे करंट लग गया।