पंजाब में पतंगबाजी करने वालों की अब खैर नहीं, Police ने उठाया सख्त कदम

Edited By Vatika,Updated: 13 Jan, 2025 02:55 PM

now kite flyers in punjab are in trouble police took strict action

लिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के आदेशों के तहत हलका दक्षिणी के अधीन आते थानों के सभी इ

अमृतसर: पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के आदेशों के तहत हलका दक्षिणी के अधीन आते थानों के सभी इलाकों में ड्रोन उड़ाकर चाईना डोर उड़ाने वालों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। इन्हीं आदेशों के तहत हलका दक्षिणी के पुलिस अधिकारी ए.सी.पी. प्रवेश चोपड़ा व थाना सुल्ताविंड के इंचार्ज एस.एच.ओ. मोहित कुमार की अध्यक्षता में ड्रेन के माध्यम से विशेष आप्रेशन चलाया जा रहा है, जो लोहड़ी पर्व को लेकर खास तौर से शुरू किया गया है।

ਪਤੰਗਬਾਜ਼ੀ ਕਰਨ ਵਾਲਿਆਂ ਦੀ ਹੁਣ ਖੈਰ ਨਹੀਂ, ਪੁਲਸ ਨੇ ਡਰੋਨ ਉਡਾਣੇ ਕੀਤੇ ਸ਼ੁਰੂ - kite  flyers are no longer safe-mobile

रविवार को थाना सुल्तानविंड के एस.एच.ओ. मोहित कुमार की अगुवाई में पुलिस ने चाइना डोर के खिलाफ बड़े स्तर पर ड्रोन के माध्यम से आप्रेशन चलाया। पुलिस थाने के अधीन आते सभी इलाकों में ड्रोन के माध्यम से चाईना डोर से पंतग उड़ाने वालों पर पैनी निहाग रखी हुई है। हलका दक्षिणी के पुलिस उच्चाधिकारी ए.सी.पी प्रवेश चोपड़ा व इंचार्ज मोहित कुमार ने बताया कि उनके अधीन आते इलाकों में चाइना डोर की ब्रिकी किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी और अगर ऐसा करता कोई पाया गया तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि अगर कोई बच्चा चाईना डोर का प्रयोग करता पाया तो गया फिर उसके पैरेटेंस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके तहत इलाकों में ड्रोन उड़ाकर पतंगबाजी करने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। ड्रोन के माध्यम से पतंगबाजी करने वालों को कैमरे में कैद किया जा रहा है, ताकि बाद में उनकी पहचान करके थाने में बच्चों के पैरेटस को बुलाकर पहले वार्निंग दी जा रही है और अगर वो दोबारा ऐसा करते पाए गए तो फिर बच्चों के पैरेटस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस डोर से इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी घायल हो रहे हैं। कुल मिलाकर ये चाईना डोर सभी के लिए घात्तक है, इसलिए इसाक प्रयोग किसी भी तरह से नहीं करना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!