Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Jan, 2025 10:10 PM
थाना डिवीजन नंबर 3 के इलाके ढौका मोहल्ला में एक मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की वाडियो वायरल हुई है। घटना 3 दिन पुरानी है। पीड़ित बच्ची के माता पिता 3 दिन से थाने के चक्कर काट रहे हैं, परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। जबकि थाना डिवीजन नंबर 3 का कोई...
लुधियाना (तरुण) : थाना डिवीजन नंबर 3 के इलाके ढौका मोहल्ला में एक मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की वाडियो वायरल हुई है। घटना 3 दिन पुरानी है। पीड़ित बच्ची के माता पिता 3 दिन से थाने के चक्कर काट रहे हैं, परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। जबकि थाना डिवीजन नंबर 3 का कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि करने को तैयार नहीं है।
जानकारी के अनुसार 9 वर्षीय बच्ची के साथ एक विशेष समुदाय का एक व्यक्ति वेहड़े की सीढियां चढ़ा हुआ बच्ची के पास रुकता है और उसके साथ अश्लील हरकतें करता है। बच्ची 4-5 सैकेंड में व्यक्ति से दूर हट कर अपना बचाव करती है। बच्ची अपने साथ हुई घटना की जानकारी माता पिता को देती है। माता-पिता इस घटना की सारी जानकारी थाना डिवीजन नं 3 की पुलिस को देती है। परंतु 3 दिन बीत जाने क बावजूद पुलिस खानापूर्ति के इलावा कुछ नहीं करती है।
सूत्रो के अनुसार पुलिस इस मामले दबाने के प्रयास में जुटी है। वहीं इस संबधी थाना डिवीजव नंबर 3 प्रभारी अमृतपाल शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया परंतु उन्होंने मोबाइल पिक नहीं किया, वहीं थाना डिवीजन नंबर 3 के मुंशी से संपर्क करने पर पता चला कि उन्हें शिकायत नहीं मिली है। परंतु इस केस के बारे में उन्हें किसी के जरिए पता चला है। अधिकारी के आने पर ही कारवाई होगी।