Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Jan, 2025 06:17 PM
थाना मेहरबान के अधीन आते प्रेम कॉलोनी में आज एक खाली प्लाट में एक 45 साल के व्यक्ति का खून से लथपथ शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
लुधियाना (अनिल) : थाना मेहरबान के अधीन आते प्रेम कॉलोनी में आज एक खाली प्लाट में एक 45 साल के व्यक्ति का खून से लथपथ शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर गुरबकशीश सिंह ने बताया कि पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि खाली प्लाट में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र ज्ञान सिंह वासी प्रेम कॉलोनी मेहरबान के रूप में की गई है जोकि एक फैक्ट्री में गेटमैन का काम करता था। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।