Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Jan, 2025 11:38 PM
हल्का वेस्ट से विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से हुई मौत के बाद जहां शहर में शोक की लहर है वहीं इस हादसे के बाद नवनिर्वाचित पार्षदों के मंगलवार को निगम हाऊस में होने वाला शपथ ग्रहण समारोह भी स्थगित होने की संभावना प्रबल हो गई है।
लुधियाना (विक्की): हल्का वेस्ट से विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से हुई मौत के बाद जहां शहर में शोक की लहर है वहीं इस हादसे के बाद नवनिर्वाचित पार्षदों के मंगलवार को निगम हाऊस में होने वाला शपथ ग्रहण समारोह भी स्थगित होने की संभावना प्रबल हो गई है। पता चला है कि आप के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने भी डिविजनल कमिश्नर को लुधियाना के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह कुछ दिन आगे बढ़ाने के लिए सूचित कर दिया गया है वहीं पार्टी के स्थानीय विधायकों ने भी सुझाव दिया है कि अब यह शपथ ग्रहण समारोह दिवंगत विधायक गोगी के श्रद्धांजली समारोह के बाद ही सादे ढंग से रखा जाए। लेकिन अब इसकी नई तारीख बारे कोई भी फैसला पार्टी की ओर से आगामी दिनों में लिए जाने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक पहले आम आदमी पार्टी ने मकर संक्रांति वाले दिन मेयर का चुनाव करने से पहले नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलवाने का प्रोग्राम तय किया था। इसी दिन ही मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चयन भी किए जाने की पूरी योजना तैयार हो चुकी थी, जिसके लिए विधायक मदन लाल बग्गा, अशोक पराशर और दिवंगत विधायक गोगी भी इसी सप्ताह अमन अरोड़ा से मीटिंग करके पूरा शैडयूल फाइनल करके आए थे। इसके बाद ही आप के मंत्री हरदीप मुंडिया ने कांग्रेस नेता सिमरजीत सिंह बैंस को झटका देते हुए उनके बेहद करीबी 3 कांग्रेसी एवं एक भाजपा पार्षद को आप में ज्वाइनिंग करवा ली थी ताकि मेयर बनाने के लिए आप के पास पार्षदों का जरूरी आंकड़ा पूरा हो सके। लेकिन शुक्रवार देर रात विधायक गोगी के हादसे के बाद पूरी पार्टी भी शोक में डूब गई। इस दौरान शनिवार को यह विचार किया गया कि पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह फिलहाल मकर संक्रांति वाले दिन से स्थगित करके किसी अन्य दिन को रख लिया जाए।