Edited By Urmila,Updated: 30 Dec, 2024 03:57 PM
किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ पंजाब बंद के आह्वान पर पायल उपमंडल पूरी तरह से बंद रहा।
पायल/दोराहा (विनायक): किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ पंजाब बंद के आह्वान पर पायल उपमंडल पूरी तरह से बंद रहा। इस बीच, पायल सब डिवीजन के दोराहा, पायल और मालुद कस्बों में दुकानें और सरकारी कार्यालय लगभग बंद रहे। कुछ निजी वाहनों, बैंकों और पेट्रोल पंपों के अलावा सड़क यातायात पूरी तरह ठप रहा। वहां व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। बता दें कि सर्दियों की छुट्टियों के कारण स्कूल पहले से ही बंद हैं, जिसके कारण सड़कें भी सूनी नजर आ रही हैं।
किसानों के आक्रोश मार्च में जमकर नारेबाजी की
भारत बंद के आह्वान के तहत बड़ी संख्या में किसानों ने दोराहा शहर में विरोध मार्च निकाला और दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद रखने और बंद को सफल बनाने में सहयोग करने की मांग की। बाद में किसान दोराहा के बेअंत सिंह चौक पर एकत्र हुए और केंद्र सरकार की किसान-मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (पंजाब) के प्रदेश उपाध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल, पूर्व सरपंच जगजीत सिंह चंकोइयां और रूप सिंह बेगोवाल समेत अन्य किसान नेता मौजूद रहे। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार की घातक नीतियों के कारण किसानों की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि देश का किसान अब जाग चुका है और अपने हक की लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी तो संघर्ष तेज किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here