Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Dec, 2024 05:32 PM
प्रेमिका के भाई ने अपनी बहन से शादी करवाने का बहाना बनाकर युवक को गुजरात से बुला लिया। जैसे ही वह उनसे मिलने गया तो प्रेमिका के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर डाली। मृतक टिब्बा के इलाके न्यू पुनीत नगर का रहने वाला...
लुधियाना (राज): प्रेमिका के भाई ने अपनी बहन से शादी करवाने का बहाना बनाकर युवक को गुजरात से बुला लिया। जैसे ही वह उनसे मिलने गया तो प्रेमिका के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर डाली। मृतक टिब्बा के इलाके न्यू पुनीत नगर का रहने वाला सचिन तिवाड़ी है। पता चलने पर मृतक के परिवार ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी। इस मामले में थाना टिबबा की पुलिस ने मृतक के चाचा राकेश तिवाड़ी की शिकायत पर आरोपी अनुज यादव, बलजीत सिंह और उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक सचिन तिवाड़ी न्यू पुनीत नगर का रहने वाला था। परिजनों के मुताबिक सचिन का किसी लडक़ी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पहले भी थाने में शिकायत हुई थी, मगर मामला सुलझा लिया गया था। जिसके बाद सचिन लुधियाना छोडक़र गुजरात में नौकरी करने लगा, लेकिन लडक़ी ने सचिन का पीछा नहीं छोड़ा था। वह अक्सर सचिन को कॉल करती थी और उससे शादी करने की बात करती थी। मृतक सचिन के चाचा राकेश ने बताया कि वह गांव में ही अपने भतीजे सचिन के लिए लडक़ी ढूंढ रहे थे। इसी बीच लडक़ी और उसके परिजनों ने सचिन को फोन किया था। उन्होंने अपनी बेटी की शादी सचिन से करने के लिए कहा और बहाने से उसे लुधियाना आने के लिए कहा था। सचिन ने उन्हे नहीं बताया था, सचिन ने परिजनों से झूठ बोला कि उसे कुछ लोगों से कुछ सामान और पैसे लेने हैं। वह पैसे और सामान लेकर घर वापस लौटेगा। उन्हे बाद में पता चला था कि 27 दिसंबर को आरोपी अनुज ने उसे अपने पास बुलाया, फिर अपने साथी बलजीत सिंह और अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से पीटाई की, आरोपियों ने तेजधार हथियार से भी उस पर वार किए थे। जिस कारण वह बुरी तरह घायल हो गया था। जब उन्हे इस बात का पता चला तो उन्होने तुरंत घायल सचिन को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे पी.जी.आई. अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे पुलिस ने वीडियो कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा पुलिस के पास आरोपियों के बाइक पर फरार होने की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है।