Edited By Kamini,Updated: 11 Aug, 2025 05:00 PM

पंजाब में सुरक्षा बढ़ाते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है।
फाजिल्का : पंजाब में सुरक्षा बढ़ाते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। पुलिस ने सुरक्षा फाजिल्का में स्वतंत्रता दिवस के चलते बढ़ाई गई है। इसी के चलते भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके में सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस पर पुलिस ने सख्त कर दी है। इस दौरान पुलिस बॉर्डर एरिया के गांवों में आने-जाने वालो की चेकिंग कर रही है।
इस संबंधी जानकारी के देते हुए आईआरपी के कमांडेट गुरमीत सिंह ने मौके पर जाकर जांच करते हुए हालातों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि, बॉर्डर एरिया में 15 अगस्त के मजद्देनदर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करके उनसे पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस पूरी तरह से अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद है। वहीं पुलिस ने कहा कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वस्तु नजर आई तो तुरन्त पुलिस को सूचित किया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here