Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Apr, 2025 11:15 PM

शहर में शातिर चोरों द्वारा एक टिप्पर को उड़ाए जाने की सूचना है।
जालंधर : शहर में शातिर चोरों द्वारा एक टिप्पर को उड़ाए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर में चोरों इतना आतंक मचा रखा है कि अब छोटे वाहनों के साथ-साथ बड़े वाहनों को भी निशाना बनाने लगे हैं। जानकारी अऩुसार चोर वडाला चौक के पास से एक टिप्पर उड़ा ले गए हैं, जिसकी कीमत लगभग 55 लाख रुपए बताई जा रही है। ट्रांसपोर्ट मालिक मनदीप सिंह का कहना है कि उनके ड्राइवर ने 8 अप्रैल को वडाला चौक के पास टिप्पर को खड़ा किया था, लेकिन सुबह होते टिप्पर वहां से गायब था। जिसके पास घटना की सूचना पुलि को दी गई तथा थाना 7 की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।