Edited By Kamini,Updated: 12 Apr, 2025 06:34 PM

इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पंजाब डेस्क : शनिवार सुबह से ही पेमेंट ऐप गूगल पे, पेटीएम और अन्य डिजिटल ऐप के यूजर्स को सर्विस बाधित होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसी बीच, दोपहर तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया था कि लोगों को एक और समस्या का सामना करना पड़ा। दरअसल, आज दोपहर से व्हाट्सएप सेवा भी बंद हो रही है, जिसके कारण व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को अपने स्टेटस अपलोड करने या मैसेज भेजने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार, शाम 5.30 बजे तक व्हाट्सएप के खिलाफ कम से कम 82 शिकायतें दर्ज की गई थीं। कम से कम 60% शिकायतें मैसेज भेजने से संबंधित थीं, 27% लोगों को ऐप में समस्या का सामना करना पड़ा तथा 13% को केवल लॉग-इन करने में परेशानी हो रही है। वहीं आपको बता दें कि एक व्हाट्सएप उपयोगकर्ता ने ट्विटर पर पोस्ट करके पूछा, "क्या सिर्फ मेरा व्हाट्सएप डाउन है या आपका भी है?" स्टेटस अपलोड करने में समय लग रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस समय ऐसी शिकायतों से भरे पड़े हैं और लोग लगातार इस संबंध में सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here