Edited By Vatika,Updated: 01 Oct, 2024 09:32 AM
पंजाबवासियों के लिए जरूरी खबर है।
पंजाब डेस्कः पंजाबवासियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, पंजाब सरकार द्वारा 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती के अवसर पर राज्य में ड्राई डे घोषित किया गया है।
ऐसे में शराब और मीट की दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही 3 अक्टूबर को प्रदेश में सरकारी छुट्टी रहेगी। बता दें कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की भी छुट्टी रहेगी। वहीं स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। ये छुट्टियां अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में मंगलवार और बुधवार को होंगी। साथ ही 1 अक्टूबर को जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनावों के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
बता दें कि महाराजा अग्रसेन को श्रीराम का वंशज माना गया है। अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानि शारदीय नवरात्रि के पहले दिन हर साल महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जाती है। महाराज अग्रसेन, अग्रवाल अर्थात वैश्य समाज के जनक कहे जाते हैं।