Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Mar, 2025 08:38 PM

नगर निगम में जोनल कमिश्नरों की पोस्टिंग में फिर से फेरबदल होगा। यहां बताना उचित होगा कि पंजाब सरकार द्वारा बुधवार को आई.ए.एस. व पी.सी.एस. अधिकारियों की जो ट्रांसफ़र लिस्ट जारी की गई है, उसमें कुछ दिन पहले ग्लाडा के ए.सी.ए. पद से हटाए गए विनीत कुमार...
लुधियाना (हितेश) : नगर निगम में जोनल कमिश्नरों की पोस्टिंग में फिर से फेरबदल होगा। यहां बताना उचित होगा कि पंजाब सरकार द्वारा बुधवार को आई.ए.एस. व पी.सी.एस. अधिकारियों की जो ट्रांसफ़र लिस्ट जारी की गई है, उसमें कुछ दिन पहले ग्लाडा के ए.सी.ए. पद से हटाए गए विनीत कुमार को नगर निगम में ज्वाइंट कमिश्नर बनाकर भेज दिया गया है। जिसके बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि विनीत कुमार को जोनल कमिश्नर की जिम्मेदारी मिल सकती है क्योंकि इस समय जोनल कमिश्नर नीरज जैन के पास 2 जोन का चार्ज है। इसमें से एक जोन का चार्ज किसी अन्य जोनल कमिश्नर को दिया जा सकता है।
फर्जी असिस्टेंट कमिश्नर की भी होगी छुट्टी
नगर निगम में इन दिनों एक फर्जी असिस्टेंट कमिश्नर की काफी चर्चा हो रही है, यह मुलाजिम वैसे तो म्युनिसिपल कमेटी का क्लास 2 का ई.ओ. है। लेकिन पूर्व लोकल बॉडी मंत्री की सिफारिश के चलते उसे गलत तरीके से लुधियाना में असिस्टेंट कमिश्नर लगा दिया गया है और सियासी सिफ़ारिश के दम पर ही जोनल कमिश्नर की कुर्सी हासिल करने में कामयाब हो गया है। जबकि नियमों के अनुसार न तो किसी ऑफिसर को एडिशनल चार्ज दिया जा सकता है और म्युनिसिपल कमेटियों के मुलाजिमों को नगर निगम में नियुक्त करने पर कोर्ट द्वारा रोक लगाई गई है। जिसके बावजूद उक्त मुलाजिम को फर्जी तरीके से पहले असिस्टेंट और फिर जोनल कमिश्नर लगाने की शिकायत सरकार के पास पहुंच गई है कि यह मुलाजिम प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच के साथ अवैध कालोनियों व बिल्डिंगों के मामले में भी सेटिंग कर रहा है। जिसके मद्देनजर हाल ही में पदोन्नत हुए असिस्टेंट कमिश्नर विरेन्द्र जैन की लुधियाना में पोस्टिंग की गई है।