Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Apr, 2025 09:56 PM

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की सिटी वेस्ट डिवीजन के अंतर्गत पड़ते छावनी मोहल्ला स्थित बिजली घर में तैनात एसडीओ शिव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल को पावर कॉम विभाग के कर्मचारियों की टीम द्वारा इलाके में बिजली की लाइनों की जरूरी मरम्मत...
लुधियाना (खुराना) : पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की सिटी वेस्ट डिवीजन के अंतर्गत पड़ते छावनी मोहल्ला स्थित बिजली घर में तैनात एसडीओ शिव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल को पावर कॉम विभाग के कर्मचारियों की टीम द्वारा इलाके में बिजली की लाइनों की जरूरी मरम्मत और तारों के साथ लगते पेड़ों की टहनियों को छांगने का काम किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ऐसे में सावधानी के तौर पर 11 के.वी क्राउन फीडर और 11 के.वी आंबेडकर नगर फीडर की सप्लाई को विभाग द्वारा बंद रखा जाएगा, जिसके चलते संबंधित इलाकों में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी एसडीओ शिव कुमार द्वारा इलाका निवासियों के साथ खेद व्यक्त करते हुए सहयोग देने की अपील की गई है ।