Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Dec, 2024 07:52 PM
होशियापुर के अधीन आते कुछ इलाकों में कल बिजली कट लगने की सूचना है।
होशियारपुर : होशियापुर के अधीन आते कुछ इलाकों में कल बिजली कट लगने की सूचना है।
इस बारे जानकारी देते सब अर्बन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनीयर राजीव जसवाल व जे.ई. विनय कुमार ने बताया कि 11 के.वी. सलवाड़ा फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 4 दिसंबर को प्रात: 10 से सायं 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिसके चलते अंबे वैली, होशियारपुर एनक्लेव, अरोड़ा कॉलोनी, ग्रीन बैली, कक्कों, सूर्या एनक्लेव व एस.बी.एस. नगर आदि इलाके प्रभावित होंगे।