Edited By Urmila,Updated: 17 Aug, 2025 12:51 PM

जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब निहंग वेशभूषा में पहुंचे कुछ युवकों ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों के साथ मारपीट की।
जालंधर : जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब निहंग वेशभूषा में पहुंचे कुछ युवकों ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों के साथ मारपीट की और हथियार लेकर आरपीएफ पोस्ट पर हमला कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
घटना की शुरुआत जम्मूतवी एक्सप्रेस (19225) के एसी कोच से हुई, जहां कुछ युवक बार-बार चढ़ और उतर रहे थे। उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देख RPF इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार रोहिला ने जब उनसे टिकट दिखाने को कहा, तो युवक बहस करने लगे और गाली-गलौज पर उतर आए। हाथापाई की स्थिति बनने पर दो युवकों को आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया।
कुछ ही देर में लगभग 8–10 युवक, जिनके हाथों में तलवारें और तेजधार हथियार थे, स्टेशन पर पहुंचे और सीधे RPF पोस्ट की ओर दौड़े। उन्होंने पोस्ट के गेट पर हमला किया और शीशों को चकनाचूर कर दिया। यात्रियों में दहशत फैल गई और स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। करीब 10 मिनट तक चले इस हंगामे के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना तत्काल रेलवे बोर्ड, फिरोजपुर मंडल और जीआरपी को दी गई। फिलहाल RPF और जीआरपी द्वारा संयुक्त जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। RPF इंचार्ज राजेश कुमार रोहिला ने बताया कि यह पूरी घटना संदिग्ध गतिविधि रोकने के प्रयास के दौरान हुई। अधिकारियों ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है और कहा है कि रेलवे स्टेशन जैसे संवेदनशील स्थान पर हथियारों के साथ पहुंचना कानून का गंभीर उल्लंघन है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here