Edited By Urmila,Updated: 22 Jun, 2024 03:53 PM
गत दिन देश भर में इंटरनेशनल योग दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों ने योग करके लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
पंजाब डेस्क: गत दिन देश भर में इंटरनेशनल योग दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों ने योग करके लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें युवती अर्चना मकवाना श्री दरबार साहिब अमृतसर में योगा करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में वह शीर्षासन करती हुई नजर आ रही है। युवती की इस हरकत पर बवाल मच गया है जिसे लेकर एस.जी.पी.सी. पर सवाल खड़े हो गए।
वहीं उक्त युवती की वीडियो वायरल होने की कड़ी निंदा की जा रही है। बवाल मचने के बाद इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर युवती अर्चना मकवाना ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उसने माफी मांगी है। उसने लिखा है कि उसका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था लेकिन फिर भी किसी की भावना को ठेस लगी है तो वह माफी मांगती है।
उधर, युवती के योग करने पर शिरोमणि कमेटी की प्रतिक्रिया सामने आई है। शिरोमणि कमेटी का कहना है कि लोग यहां पूरी श्रद्धा भाव से नतमस्तक होते हैं, लेकिन एक युवती ने इस पवित्र स्थान पर करीब एक घंटे तक योग किया है, जिससे संगत को काफी ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि जांच में पता चला है कि युवती ने किसी भी स्थान पर माथा नहीं टेका था, इससे पता चलता है कि वह सिर्फ मशहूर होने के लिए सचखंड श्री दरबार साहिब में योग आसन कर रही थी। शिरोमणि कमेटी ने युवती के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि भले ही युवती ने पोस्ट कर माफी मांगी है, लेकिन ये लोग पहले गलती करते हैं और फिर माफी मांगते हैं। इस बीच, उन्होंने कहा कि परिक्रमा में ड्यूटी पर तैनात तीन आरोपियों भाई गगनपाल सिंह, भाई हरजिंदर सिंह और भाई पलविंदर सिंह को पहले निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here