Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Nov, 2024 12:31 AM
पंजाब में छाए धुएं के कहर ने आम लोगों का जन जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। एक तरफ इसका असर जहां आम लोगों पर देखने को मिल रहा है, तो वहीं हवाई यात्रा करने वाले लोगों को भी स्माग के चलते खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पंजाब डैस्क : पंजाब में पिछले कुछ दिनों से छाए धुएं के कहर के चलते जहां आम लोगों का जन जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है। वहीं हवाई यात्रा करने वाले लोगों को भी इस स्माग के चलते खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार फ्लाइटें देरी से पहुंचने के कारण यात्री परेशान हो चुके हैं। वहीं अब बताया जा रहा है कि आज शाम बढ़े स्मॉग के कहर चलते अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिसके चलते हवाई यात्रियों में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि अमृतसर एयरपोर्ट से घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें चलती हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग अपने गंतव्यों की तरफ जाने के लिए इसी एयरपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसे में सभी उड़ानों का रद्द होना सच में यात्रियों के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गया है। मौसम के मिजाज बदल जाने और स्माग के प्रकोप के चलते अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का सिलसिला बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।