पंजाब के इस National Highway पर लगा भारी जाम, हजारों की संख्या में फंसे वाहन

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Feb, 2025 06:10 PM

there is a huge jam on this national highway of punjab

आज सुबह श्री आनंदपुर साहिब-नंगल मुख्य मार्ग स्थित चरण गंगा पुल से पहले टायर फटने के कारण एक ईंटों से भरा टिपर सड़क के बीच में पलट गया, जिससे किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन हजारों ईंटें सड़क पर गिरने के कारण मुख्य सड़क पर कई...

श्री आनंदपुर साहिब (दलजीत सिंह): आज सुबह श्री आनंदपुर साहिब-नंगल मुख्य मार्ग स्थित चरण गंगा पुल से पहले टायर फटने के कारण एक ईंटों से भरा टिपर सड़क के बीच में पलट गया, जिससे किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन हजारों ईंटें सड़क पर गिरने के कारण मुख्य सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संगरूर से ईंटों से भरा टिपर टाहलीवाल (हिमाचल प्रदेश) जा रहा था। इस दौरान जब यह सुबह करीब 8 बजे श्री आनंदपुर साहिब से थोड़ी दूर चरण गंगा पुल के पास पहुंचा, तो टायर फटने के कारण टिपर दोनों पुलों के बीच बनी रेलिंग में टकराकर सड़क के बीच पलट गया, जिससे टिपर में भरी हजारों ईंटें सड़क पर फैल गईं।

PunjabKesari

पलटे टिपर से चालक और उसके साथ बैठे एक अन्य साथी को ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिमों और नजदीकी लोगों ने बड़ी मुश्किल से सुरक्षित बाहर निकाला। सड़क के एक तरफ ईंटें ही ईंटें फैल जाने के कारण वह बंद हो गई, जिससे पूरा ट्रैफिक दूसरी सड़क पर चला गया और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई जसपाल सिंह ने अपने मुलाजिमों के साथ ट्रैफिक को बड़ी मुश्किल से कंट्रोल किया, वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए ईंटों को सड़क से हटवाकर सड़क को खाली करवाया गया और बड़े क्रेनों के माध्यम से पलटे टिपर को सीधा करके सड़क के एक तरफ किया गया, तब जाकर दोपहर करीब एक बजे पूरा ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सका।

PunjabKesari

sri anandpur sahib  main road  jam

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!