Edited By Kamini,Updated: 22 Aug, 2025 03:12 PM

पंजाब में आज लोगों के फोन अचानक बजने लगे और उन्हें मैसेज पर मैसेज आ रहे हैं।
पंजाब डेस्क : पंजाब में आज लोगों के फोन अचानक बजने लगे और उन्हें मैसेज पर मैसेज आ रहे हैं। दरअसल, मौसम में आए बदलाव के चलते ज्यादातर पंजाबवासियों के फोन पर मैसेज आए, जिसमें लोगों को आने वाले 24 घंटे भारी बताए जा रहे हैं, यानी कि लोगों को भारी बारिश का अलर्ट किया गया।
पंजाब राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के हवाले से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा भेजे गए इन मैसेज में अगले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मैसेज के अनुसार, इस दौरान होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, पठानकोट, रूपनगर और एस. बी. एस. नगर के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से आपातकालीन स्थितियों में 112 पर कॉल करने की भी अपील की गई है।
आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग पहले ही कई जिलों में बारिश की संभावना जता चुका है। हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कई इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण राज्य के कई इलाके बाढ़ का भी सामना कर रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार भी लोगों की मदद के लिए कई कदम उठा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here