Edited By Kamini,Updated: 11 Dec, 2024 05:41 PM
मृतक की पहचान राजन (उम्र 22) पुत्र ज्योति कुमार के रूप में हुई है
पंजाब डेस्क : फाजिल्का में एक युवक द्वारा खौफनाक कदम उठाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान राजन (उम्र 22) पुत्र ज्योति कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी नाराज होकर अपनी मायके चली गई थी।
परिवार सदस्यों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके बेटे का शव घर के कमरे में लटका हुआ मिला। उसकी पत्नी नाराज होकर मायके गई थी, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। परिवार वालों ने ये भी बताया कि मृतक राजन की पत्नी मायके में रहते हुए ही अपने पति को पुलिस कार्रवाई की धमकियां दे रही थी, जिस कारण वह मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा। मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे राजन की शादी डेढ़ साल पहले हुई। उसके बाद से ही उसकी पत्नी आए दिन झगड़ा करती रहती थी। वह 3-4 बार नाराज होकर मायके जा चुकी है, जिसे वह हर बार लेकर आ जाता था। पिता ने बताया कि एक बार तो हद हो गई, उसकी पत्नी के मायके वालों ने बोला कि उसे बस स्टैंड तक छोड़कर आ। लेकिन जब राजन पत्नी को बस स्टैंड छोड़कर गया तो उसकी पत्नी सीधा थाने चली गई और उस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवा दिया।
परिवार वालों ने आगे बताया कि इस बार करीब 6 महीने पहले उसकी पत्नी मायके चली गई जो वापस नहीं लौटी। उसकी पत्नी व ससुराल पक्ष द्वारा उसे फोन पर धमकियां दी जा रही थी कि वह उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करवाएंगे। इसी से परेशान होकर राजन ने घर में कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस का कहना है कि मृतक राजन के परिवार वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, उसी के आधिर पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here